100 मी दौड़ में संस्कार अग्रहरि ने मारी बाजी

 


 प्रयागराज।    नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के द्वारा आयोजित दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लाक होलागढ़ के ग्राम पंचायत सरायं तालुके शहावपुर के स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल के धावक ने *100* मीटर की दौड़ जीता सिल्वर मेडल आपको बता दें कि नेहरू युवा केंद्र , प्रयागराज के द्वारा ब्लाक कौडिहार में आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल -कूद प्रतियोगिता में युवा मण्डल से 15 खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभाग किया जिसमें से *100* मीटर दौड़ में संस्कार अग्रहरि ने द्वितीय स्थान प्राप्त करके युवा मण्डल व गांव का नाम रोशन किया और युवा मण्डल के अन्य खिलाड़ियों के लिए बने प्रेरणा सिल्वर मिलने पर ग्राम प्रधानपति बच्चा प्रधान जी ने उन्हें बधाई दी और युवा मण्डल के अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुशवाहा जी ने सभी खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करने व लगान एवं धैर्य से सिखने व आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया इस मौके पर बधाई देने वाले सम्मानित बन्धुओं में संरक्षक आदरणीय डा. भुग्गा जी , दूधनाथ पटेल जी,श्याम सिंह जी व नीरज कुमार जी,शुभम मौर्य, राजेश जी एवं सचिव सुरेंद्र कुमार जी रहे।