आरटीओ शंकर सिंह की ताबड़तोड़ कार्यवाही से वाहन चालकों में मचा रहा हड़कंप

 


 


 कौशाम्बी। आरटीओ शंकर सिंह की कार्यवाही से इलाके में वाहन चालकों में हड़कंप मच गया जिससे की काफी वर वाहन फराटे दार रोड पर दौड़ रहे हैं जिससे कि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए फराटे दार चला रहे हैं वाहन इस दौरान यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर समन शुल्क जैसे कई गाड़ियों का चालान भी किया किया गया इन दिनों कौशांबी में वाहन चालक ओवरलोड तेजी से चल रहे थे वही आरटीओ शंकर सिंह जी की कार्यवाही से ओवरलोड वाहन कम देखने को मिल रहे हैं।


इलाके के वाहन चालकों को निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी भी  नियम का उल्लंघन करते पाए जाएंगे तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।