गोंडा! देवीपाटन के आयुक्त महेन्द कुुमार ने मण्डल में सड़कों को छोड़कर 50 लाख रूपए से अधिक की लागत के अन्य निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान उत्तर प्रदेश जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे ऐसी परियोजनाएं जिनमें 75 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है, उन्हें माह दिसम्बर तक तथा 50 से 75 प्रतिशत की प्रगति की योजनाओं को आगामी माह जनवरी तक तथा 50 प्रतिशत से कम प्रगति वाली परियोजनाओं को आगामी मार्च माह तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि वे विभिन्न योजनाओें में प्राप्त धनराशि का व्यय मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि महत्वपूर्ण योजनाओं का उनके द्वारा स्थलीय निरीक्षण भी किया जाएगा। आयुक्त ने जिन विभागों की समीक्षा नहीं हो पाई, उनकी बैठक आगामी 18 नवम्बर को सायं 06 बजे बुलाई है ताकि निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की जा सके।
आयुक्त ने बैठक में समीक्षा के दौरान पैकफेड गोण्डा द्वारा कराए जा रहे जिला कारागार के कैम्पस के बाउन्ड्रीवाल का निर्माण व कृषि कल्याण केन्द्र गोण्डा का कार्य दिसम्बर माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कृषि कल्याण केन्द्र बभनजोत के निर्माण कार्य में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने सड़क सुरक्षा योजना अन्तर्गत ड्राइवर ट्रेनिंग सेन्टर का निर्माण कार्य गोण्डा में होने के दृष्टिगत कहा कि इससे कौशल विकास के साथ ही साथ रोजगार सृजन को भी बल मिलेगा। उन्होंने दीन दयाल शोध संस्थान जय प्रभाग्राम इटियाथोक गोण्डा में थारू जनजाति के छात्रों हेतु बन रहे 50 बेड के छात्रावास के निर्माण कार्य का स्वयं स्थलीय निरीक्षण करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उन्होंने राजकीय बालिका इन्टर कालेज इटियाथोक का भी स्वयं स्थलीय निरीक्षण करने को कहा। इस छात्रावास का निर्माण सीएण्डडीएस द्वारा कराया जा रहा है।
बैठक में आयुक्त ने यूपी सिडको द्वारा बनाए जा रहे छात्रावास राजकीय पालीटेक्निक आदमपुर के कार्य को 02 माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्रान्जिट हास्टल एटीएस सकरौरा करनैलगंज के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त ने उ0प्र0 आवास विकास परिषद गोण्डा द्वारा महर्षि पतन्जलि पालीटेक्निक आॅफ इन्फारमेशन टेक्नालाॅजी करनैलगंज गोण्डा के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित ठेकेदार को तलब किया है। यूपी सिडको बलरामपुर द्वारा बनाए जा रहे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं विश्राम गृह के लिए 10 हजार लीटर क्षमता के ओवरहेड टैंक जिसकी लागत 10 लाख रूपए निर्धारित है, उसके निर्माण पर रोक लगाते हुए आयुक्त ने कहा कि इस सम्बन्ध में उनकी वार्ता सीधे विभागाध्यक्ष से कराई जाय, ताकि प्रकरण पर समुचित निर्णय हो सके। आयुक्त ने इमलिया कोडर पचपेड़वा बलरामपुर में निर्मित मिनी स्टेडियम की कमियां दूर कर तत्काल हैण्ड ओवर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने गौ संरक्षण केन्द्र बलरामपुर के निर्माण से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स तत्काल उन्हें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
आयुक्त ने यूपीपीसीएल द्वारा निर्मित कराए जा रहे आईटीआई उतरौला का कार्य आगामी दिसम्बर माह तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यूपीपीसीएल द्वारा बहराइच में कराए जा रहे कार्यों जहां पर परियोजना धनराशि प्राप्त नहीं हुई है, उसके लिए निर्देशित किया है कि उनकी ओर सेे शासन को पत्र भेजवाया जाय। उन्होंने सीएण्डडीएस बहराइच को निर्देशित किया है कि वेे राजकीय इन्टर कालेज भग्गड़वा को शीघ्रातिशीघ्र हैण्ड ओवर कराएं। उन्होंने पैकफेड द्वारा तहसील आवासी जमुनहा श्रावस्ती का कार्य आगामी दिसम्बर तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त देवीपाटन मण्डल वीरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय तथा विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के अधीक्षण अभियन्ता व अधिशासी अभियन्ता व सहायक अभियन्तागण उपस्थित रहे।