नवाबगंज ब्यूरो: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोरांव इकाई द्वारा हैदराबाद के शमसाबाद में डॉ प्रियंका रेड्डी के गैंग रेप के बाद हत्या से विचलित कार्यकर्ताओं ने शनिवार की संध्या कैंडल मार्च किया।कार्यकर्ताओं ने कस्बे में पैदल कैंडल मार्च निकाला।इसके बाद डॉ प्रियंका रेड्डी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए।वहीं,डॉ. रेड्डी की तस्वीर के समक्ष दीप भी जलाए गए।अभाविप कार्यकर्ताओं ने सरकार से घटना में संलिप्त लोगों को सख्त सजा दिलाने की मांग की।इस संबंध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील संयोजक दिव्यांशु शुक्ल ने बताया कि डॉक्टर प्रियंका शाम के समय स्कूटी से अपने घर जा रही थी,रास्ते में टायर पंचर होने के कारण उसे रुकना पड़ा।कुछ लोग दिखावे के लिए मदद करने के लिए आए।थोड़ी ही देर बाद प्रियंका का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।दूसरे दिन उसका शव लहूलुहान अवस्था में मिला। जिसमें सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या किए जाने की बात प्रकाश में आई है।कैंडल मार्च में संजय पाल,राजीव द्विवेदी,शशांक राय,अमन सिंह,कमलेश मिश्रा,सौरभ मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।