अपराधियो के विरुद्ध चौकी इंचार्ज का चला चाबुक

 


 


 



 कौशाम्बी। जनपद के सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी इंचार्ज अमित द्विवेदी की बड़ी कारवाही चौकी इंचार्ज ने भारी मात्रा में अवैध असलहां किया बरामद। आरोपी युवक के पास आधादर्जन से ज्यादा अवैध असलहा जिंदा कारतूस एवं उपकरण का सामान किया बरामद।मुखबिर की सूचना पर चौकी इंचार्ज ने किया गिरफ्तार आरोपी युवक गैर जनपद से  असलहा लाकर कौशाम्बी में करता था तस्करी।आरोपी युवक के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा हुआ दर्ज।