कौशांबी। भरवारी में बाल दिवस के मौक़े पे कांग्रेस के माईनारटी डिपार्टमेंट कि तरफ़ से नन्हें मुन्हे बच्चों को किताबों का वितरण किया गया।
ज़िला मिनॉरटी चेयरमैन तमजीद अहमद ने बयान जारी कर बताया कि समाज कि आख़िरी पंक्ति में खड़े बच्चों तक शिक्षा कि रोशनी पहुँचे यही नेहरु जी का सपना था और नेहरू जी के बारे में स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को बताया । और साथ ही हम लोग उसी तरफ़ एक छोटी कोशिश कर रहे हैं। हर बच्चे के लफ्ज पर शिक्षा का नाम हो और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चे एक अच्छा योगदान करे ऐसी कमान की साथी ही बच्चों के उज्जवल भविष्य के बारे में शिक्षा के स्तर को बेहतर रूप से समझने को कहा । और शिक्षा के क्षेत्र में बच्चें बड़े होकर अपना योगदान दे ।इस मौक़े पे वरिष्ठ नेता शाहिद सिद्दीक़ी, मक़सूद कुरेशी, रिज़वान अहमद, अल्फ़ैज, हेमंथ, अदनान, टौहीद, अरिज आदि लोग तमाम संख्या में मौजूद रहे।