रिपोर्ट! प्रमोद कुमार शुक्ल
गोंडा।जनपद के शिक्षा क्षेत्र कटरा बाजार में आगामी 25 नवंबर दिन सोमवार को दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन बालकराम लघु माध्यमिक विद्यालय रामापुर बनगांव में किया जाएगा।
यह जानकारी खंड शिक्षा
अधिकारी कटरा बाजार अनिल झा ने दी।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भवानी भीख शुक्ला व विशिष्ट अतिथि खंड विकास अधिकारी कटरा बाजार पुष्पा वर्मा द्वारा किया जाएगा।कार्यक्रम का समापन विधायक कटरा बाजार बावन सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भवानीभीख शुक्ल व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह द्वारा किया जाएगा। जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।ब्लाक के कई विद्यालयों के छात्र इसमे प्रतिभाग कर रहे है।