महाराजगंज। जनपद के परसा मलिक थाना क्षेत्र में लगातार हो रही तस्करी से जहां एक और स्थानीय प्रशासन की किरकिरी हो रही है वहीं तस्कर लगातार अपने काले कारनामों को अंजाम देकर स्थानीय प्रशासन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं जहां भारत से नेपाल गेहूं चावल खाद बड़े पैमाने पर मोटरसाइकिल के माध्यम से गांव खेतों के रास्ते तस्कर भेज रहे हैं तो वहीं दूसरी और नेपाल से कनाडियन मटर जैसे खाद्य सामग्री भारत ला रहे तस्कर जिससे स्थानीय पुलिस अनजान बनने का नाटक कर रही है। विभागीय सूत्रों की लंबे समय से तस्करी को अंजाम देने वाले तस्करों की ऊंची पहुंच होने के चलते स्थानीय प्रशासन सब कुछ देख कर भी अनदेखा करता है। कई बार कई बार तस्करी का खेल आते जाते वाहन में खाद्य सामग्री के साथ खाद की बोरी मोटरसाइकिल से लाने ले जाने का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है फिर भी कार्यवाही के नाम पर स्थानीय प्रशासन मात्र कोरा आश्वासन दे रही है। लगातार खबर प्रकाशित होने से बौखलाए तस्करों के साथ गठजोड़ कर वर्दी की आड़ में दामन को दागदार करने वाले कर्मचारियों ने आए दिन प्रकाशित हो रही खबर को लेकर उच्च अधिकारियों से गुहार लगाते हुए अपने बचाव के लिए अभी से टीम खड़ी करना शुरू कर दिया है वहीं एन केन प्रकारेण तस्करी की खबर ना प्रकाशित हो उसके लिए दबाव प्रभाव बनाकर काले कारनामों पर पर्दा डालने का हर संभव प्रयास से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यदि वास्तविकता से जांच की जाए तो कई वर्दीधारी जांच की आंच में फंसेंगे जिससे इनकार नहीं किया जा सकता।