बन्दरो के आतंक से त्यागी नगर के लोग परेशान

 हापुड़।    बन्दरो के आतंक से हापुड़ के वार्ड नं०35 त्यागी नगर के लोग बहुत परेशान है।मोहल्ले वाले लोगो का कहना है कि सर्दी में लोग बन्दरो के आतंक से घर की छत एवं घर के बाहर धूप में नही बैठ सकते लोगो ने आरोप लगाया कि वार्ड मेंबर से बार बार कहने पर भी वार्ड नं 35 के लोगो की कोई सुनवाई नही की जिससे मोहल्ले के लोगो मे काफी आक्रोश है मोहल्ले के लोगो से बात करने पर बताया कि बच्चों को स्कूल एवं ट्यूशन जाने में काफी दिक्कत होती है।लोग अपने घरों के बाहर भी नही खड़े हो सकते।प्रदर्शन करने वालो में दिनेश सिंहल,प्रिंस अग्रवाल,हर्ष वर्मा,रेनू अग्रवाल,मालती वर्मा,राजकुमार वर्मा आदि लोग है।