14 नवम्बर, 2019 प्रयागराज।
डॉ0 महेन्द्र सिंह, मा0 मंत्री जल शक्ति ने नार्दन रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी(एन0आर0आई0पी0टी0) ग्राउण्ड, तेलियरंगज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वर-वधू को आर्शीवाद प्रदान किया। कार्यक्रम में फूलपुर की मा0 सांसद-श्रीमती केशरी देवी पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष- श्रीमती रेखा सिंह, विधायक सोरांव, बारा के साथ जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी प्रेमरंजन सिंह सहित सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण कार्यक्रम में मौजूद रहे।
मा0 प्रभारी मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि ये बहुत ही सुखद पल है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में 611 जोड़े जिनका विवाह सम्पन्न हो रहा है। उन्होंने इस प्रयास के लिए जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अद्भुत दृश्य है। मा0 मुख्यमंत्री जी की बहुत ही सराहनीय योजना है। पहले बेटी के पैदा होने पर गरीब परिवारों में उसके लालन-पालन से लेकर उसकी पढ़ाई और फिर उसके विवाह की चिंता होती थी, लेकिन अब इसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार एवं हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने स्वयं अपने ऊपर ले रखा है। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत पूरे प्रदेश में 21,000 जोड़ो को विवाह कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास यह सिर्फ एक नारा ही नहीं है बल्कि ये हमारे लिए एक मंत्र की तरह है, जिसके कारण हमने बिना किसी भेदभाव के साथ सब को साथ लेकर चलने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष में अभी तक 463 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा जा चुका है और अभी तक कुल 1074 जोड़ो का विवाह प्रयागराज जिले में सम्पन्न हो चुका है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओं, सुमंगला कन्या योजना शुरू की गयी है। उन्होंने कहा कि बेटी का होना सौभाग्य की बात है। बेटा भाग्य से मिलता है और बेटी सौभाग्य से। कन्याओं की पूजा हमें वर्ष पर्यन्त करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जो सुविधाएं अपने बेटो को उपलब्ध कराते है वहीं सुविधाओं को हमें बेटी आगे बढ़ाने के लिए उपलब्ध करानी चाहिए। बेटा और बेटी में कोई अन्तर नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बेटियों को आगे बढ़ने में सहयोग कर रही है। गरीब से गरीब आदमी को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम को पूरे रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न कराया गया है। विवाह के साथ ही नवदम्पत्ति को प्रमाण पत्र भी सौंपे गये। सभी लाभार्थियों के खाते में योजना का लाभ ईमानदारी के साथ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि 2022 तक सबको पक्का मकान देने का कार्य करेंगे, जिसमें ज्यादातर आवास महिलाओं के नाम से रहेंगे। स्वच्छ भारत मिशन की चर्चा करते हुए बताया कि अब किसी को भी खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ये प्रधानमंत्री जी का सपना है। इसी प्रकार जल जीवन मिशन योजना भी शुरू की गयी है, जिसके अन्तर्गत प्रत्येक घर में स्वच्छ पानी मुहैया कराया जा सके। उन्होंने शिक्षा कि चर्चा करते हुए बताया कि अब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, खाना, ड्रेस, स्वेटर, उपलब्ध कराये जा रहे है।
आयुष्मान योजना की चर्चा करते हुए कहा कि पहले लोग इलाज के अभाव में सुचारू रूप से अपने इलाज नहीं करा पाते थे। अब इस योजना के माध्यम से 05 लाख तक निःशुल्क इलाज भारत के किसी भी कोने में कराया जा सकता है। माताओं और बहनों के लिए बीमा योजना की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने सौभाग्य योजना का जिक्र करते हुए बताया कि अब प्रत्येक घर में बिजली की व्यवस्था इस योजना के तहत की गयी है। उज्जवला योजना का जिक्र करते हुए बताया कि प्रत्येक घरों में गैस कनेक्शन आसानी से उपलब्ध कराये जा रहे है, जिससे कि माताओं और बहनों को खाना बनाने में कोई समस्या न आये और धुएं से होने वाले नुकसान से उन्हें बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में उत्तर प्रदेश को नं0 एक राज्य बनायेंगे। मा0 सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल, विधायक बारा, सोरांव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नवदम्पत्ति को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी कहा कि जो कन्यायें है, उनका सशक्तीकरण हमारा मुख्य उद्देश्य है। उनको समाज के मुख्यधारा में लाना हमारा कर्तव्य है। सरकार एवं प्रशासन हमेशा उनके साथ है। वे कभी भी अपने अंदर हीन भावना न आने दे। कार्यक्रम नगर आयुक्त रवि रंजन, उप निदेशक समाज कल्याण एवं समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में सकुशल सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को दी बधाई
बेटे का जन्म भाग्य से परंतु बेटी का जन्म सौभाग्य से होता है-मा0 प्रभारी मंत्री