चार साल बाद आया प्रवक्ता स्क्रीनिंग परीक्षा का रिजल्ट

 


अभिलेखों के परीक्षण के बाद घोषित होगी इंटरव्यू की तिथि


प्रयागराज। प्रवक्ता राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय (इंटर कॉलेज) स्क्रीनिंग परीक्षा-2015 का रिजल्ट चार साल बाद बुधवार को घोषित कर दिया गया। रिजल्ट जारी होने के बाद भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने 22 पदों के मुकाबले आठ गुना अभ्यर्थियों से 30 नवंबर तक उनके अभिलेख मांगे हैं। अभिलेखों के परीक्षण के बाद इंटरव्यू की तिथि घोषित की जाएगी।


राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में प्रवक्ता हिंदी, अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान एवं गणित के 22 पदों पर भर्ती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा चार अक्तूबर 2015 को आयोजित की गई थी। आयोग ने चार साल बाद स्क्रीनिंग परीक्षा का रिजल्ट घोषित करते हुए विज्ञप्ति जारी की है कि ऐसे अभ्यर्थी जो स्क्रीनिंग परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर श्रेणीवार पदों के सापेक्ष आठ गुना की मेरिट (श्रेष्ठता) के तहत आते हैं, उनके रजिस्ट्रेशन नंबर एवं अनुक्रमांक आयोग की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। उनके आवेदन पत्र, प्रमाणीकरण पत्र एवं विभिन्न परीक्षाओं के प्राप्तांक प्रपत्र भी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।