धान खरीद न होने तथा स्वजलधारा की टंकियों में दबंगों के कब्जे के विरोध में भाकियू ने किया प्रदर्शन


 फतेहपुर। 
गांव में स्थित साधन सहकारी समिति में सरकारी धान केंद्र में धान खरीद ना होने तथा गांव में आधा दर्जन स्थित स्वजलधारा योजना की टंकियों में दबंगों के कब्जे के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया और कहा कि ये दोनों मांगे पूरी नहीं होगी तो सड़कों पर उतरकर ईट से ईट बजाने का काम करेंगे हालांकि देर शाम नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसानों की समस्याएं सुनकर समस्याएं हल करने का आश्वासन दिया।
         जानकारी के अनुसार मलवा विकासखंड क्षेत्र के महरहा गांव में भारतीय किसान यूनियन ने धरना प्रदर्शन किया और मांग किया कि साधन सहकारी समिति खुला तो है लेकिन खरीद नहीं की जा रही है खरीद के मामले में घपले बाजी की जा रही है यहां की खरीद अन्य जगह से की जा रही है उन्होंने कहा किसानों की खरीद नहीं हुई तो किसान चुप बैठने वाली नहीं है और आर-पार की लड़ाई होगी यही नहीं भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि गांव में स्वजलधारा योजना के अंतर्गत पानी की टंकियां है सभी टंकियों में दबंगों का कब्जा है गांव के अन्य लोग पीने का पानी नहीं पाते हैं यह समस्या लंबे समय से चली आ रही है लोगों ने कई बार भी शासन-प्रशासन से अवगत कराया लेकिन अभी तक यह समस्या हल नहीं की गई भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि दोनों मांगे नहीं की गई तो सड़कों पर उतरकर भारती की सजाने का काम करेंगे इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह जिला प्रवक्ता अशोक उत्तम तहसील अध्यक्ष रामसहाय पटेल मलवा ब्लाक अध्यक्ष नवल सिंह पटेल के अलावा छोटेलाल मुन्नीलाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे