फतेहपुर। धाता थाना पुलिस ने गलेहरा मोड़ समीप से चार व्यक्तियों को नकली शराब तैयार करते गिरफ्तार किया है | आरोपितों के विरुद्ध आबकारी ऐक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने जेल भेजा है |
शनिवार भोर पहर मुखबिर की सूचना पर एसओ अर्जुन सिंह, कांस्टेबल अजय कुमार, वेदमणि ओझा के साथ भारी पुलिस फोर्स लेकर गलेहरा मोड़ समीप एक खंडहर में पहुंच गए | जहां प्रियांशु जायसवाल निवासी भरतपुर कामा पट्टी-प्रतापगढ़, संजीत सिंह निवासी बाकरगंज थाना पश्चिम शरीरा-कौशाम्बी, अनूप सिंह पुत्र नरेश सिंह निवासी लिहई-धाता, अविनाश पटेल पुत्र श्रीपाल निवासी बल्ला मंझनपुर-कौशाम्बी को रंगे हांथ नकली शराब बनाते धर दबोचा | एसओ ने बताया कि 40-40 लीटर के चार ड्रमों में 200 लीटर रेक्टरीफाइड स्प्रिट व अन्य शराब बनाने के केमिकल बरामद हुए हैं | आरोपितों के पास से पुलिस को 109840 रुपये नगद बरामद हुए हैं | पुलिस ने आरोपितों के पास से दो कार भी बरामद की हैं | जिनके कागजात जांच हेतु भेजे गए हैं | एसओ ने बताया कि आरोपित सभी युवक अंतर्जनपदीय नकली शराब तैयार करने वाले गैंग के सदस्य हैं | उक्त लोग प्रतापगढ़ जनपद से केमिकल लाकर नकली शराब बनाते हुए बेंचते थे |