23 नवम्बर, 2019 प्रयागराज।
जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने श्रृंगवेरपुर धाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रृंगवेरपुर धाम में पर्यटन की दृष्टि से कराये जा रहे निर्माण कार्यों को देखने के साथ ही पूरे हो चुके कार्र्याें का भी जायजा लिया। उन्होंने वहां पर कराये जा रहे कार्यों का जायजा लेते हुए निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने यात्री निवास के पूरे कम्पाउण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि इण्टरलाकिंग सही तरीके से नहीं करायी गयी है, कई जगह पर बैठ गयी है, जिससे बरसात में पानी भरने की सम्भावना होगी। उन्होंने उसे तुरंत सही कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने इसके उपरांत राम घाट व विद्यार्थी घाट में बनी सीढ़ियों के निरीक्षण के दौरान पाया कि कई सीढ़िया टूटी हुई थी, जिसपर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल टूटी हुई सीढ़ियों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये। पूरे मंदिर परिसर में कराये गये यात्री सुविधाओं की व्यवस्था का जायजा लेते हुए यात्रियों के बैठने के लिए बनाये गये शरणार्थी स्थल व टाॅयलेट आदि को देखा। उन्होंने निर्माण में रह गयी खामियों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये। नालियों का निर्माण ठीक तरीके से न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नालियों को दुरूस्त कराने के साथ ही नालियों में गंदगी पाये जाने पर वहां पर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए उस क्षेत्र के वीडिओ और सेके्रटरी को रोजाना साफ-सफाई कराने के कड़ें निर्देश देते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। जिलाधिकारी ने पर्यटन की दृष्टि से कराये जा रहे कार्यो का जायजा लेते हुए देखा कि कार्य अधूरे है या छूटे है, कहीं पर टाईल्स उखड़ी है, कहीं पर नाली टूटी है, नाली के ऊपर लगने वाली जाली टूटी है, इन सब कमियों को तत्काल दुरूस्त कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान देखा कि श्रृंगवेरपुर पुलिस चैकी के बगल में स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के सामने गड्ढ़ा था, इस पर जिलाधिकारी ने वीडिओ को आदेश दिया कि इस गड्ढ़े को भरने का कार्य मनरेगा के अंतर्गत तत्काल करायें। साथ ही उन्होंने श्रृंगवेरपुर धाम पर प्रस्तावित नए ब्लाक के स्थान का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को शीघ्र ही दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गये। घाटांे का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है, शेष कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने श्रृंगवेरपुर धाम में शेष जगहों पर जो भी कार्य चल रहे है, उन सब के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए कार्य को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण रूप से शीघ्रता के साथ पूरा करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
घाटों की टूटी सीढ़ियों एवं उखड़ी टाईल्स को तत्काल ठीक कराये-जिलाधिकारी