गोंडा! कम्पोजिट विद्यायलय सेहरिया कलां कटरा बाज़ार गोण्डा में विश्व शौचालय दिवस एवं रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन के अवसर विद्यायलय के सहायक अध्यापक सन्दीप कुमार मौर्य के द्वारा बच्चों को खुले में शौचमुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए विद्यायलय के बच्चों को संकल्प दिलाया गया एवं हर बच्चें से अपील की गयी हर बच्चा कम से कम अपने घर या अपने आस पड़ोस के दो लोगो खुले में शौच मुक्त करने के लिए जागरूक करेगा । इस अवसर पर विद्यायलय में बच्चों को खुले में शौच करने से होने वाले नुकसान को एवं उनके शरीर पर इसका क्या खराब प्रभाव पड़ेगा इसके बारे में बताया गया । विद्यायलय के अनुदेशक राम नेवास के द्वारा बच्चों को ये भी बताया गया कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने क्यों शौचालय का नाम इज्जत घर रखा है । आज के दिन ही जन्मी रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को ICT के माध्यम से उनके जीवन पर आधारित एक ऑडियो सुनाया गया और एक ऑडियो खुले में शौच मुक्त के लिए सुनाया गया । बच्चों ने ऑडियो को बहुत ही रुचिकर तरीके से सुना ।इस अवसर पर विद्यायलय परिवार के श्री जीत बहादुर सिंह ,सन्दीप कुमार मौर्य ,दिनेश कुमार शर्मा, राम नेवास, चन्दन सिंह ,आराधना सिंह ,स्नेहलता सिंह ,शोभाराम एवं बच्चे उपस्थित रहे ।