इलाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन ने वार्षिक बैठक सम्पन्न


फाफामऊ। इलाहाबाद पत्रकार एसोसियेशन की वार्षिक बैठक रविवार को राष्ट्रीय कार्यालय फाफामऊ पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार पटेल ने की। बैठक में  पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न तथा उनके सुरक्षा पर चर्चा की गई। तथा पत्रकारों का आईकार्ड, पत्रकार डायरी पर भी चर्चा की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के चुनाव हेतु 5/12/ 2019 को पुनः बैठक आयोजित फाफामऊ में की गई है। जिसमें अधिक से अधिक पत्रकार साथी शामिल रहें। बैठक में पत्रकारों के भविष्य के सुरक्षा हेतु पत्रकारों के बीमा हेतु भी बात की गई। बैठक में आर डी वर्मा, मनीष पटेल, मोजी लाल रावत, संतोष मिश्रा,  विजय पटेल, अनिल सोनी, अश्वनी मिश्रा, बिपिन उपाध्याय, मो हफीज, मो फाकिर, कृष्ण कुमार यादव, मो रिजवान, हरिहोम, तालिब अंसारी  सहित कई दर्जन पत्रकार उपस्थित रहें।