प्रयागराज --सोरांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरगांव- गांव के सामने नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार इनोवा गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पति- पत्नी की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक की पहचान चांदपुर मटियारा गांव के राम कुमार उर्फ रामू (43) और पत्नी सीता देवी(40) के रूप में की गयी । मृतक रामू और उसकी पत्नी उत्कर्ष समूह में पैसे के लेनदेन के लिए सोरांव गए थे । समूह से वापस घर लौट रहे थे ।तभी कुरगांव के सामने लगभग 4:00 बजे टक्कर हो गई ।जिससे दोनों की मौत हो गई । मृतक रामू अपने दो भाइयों में बड़े थे । मृतक रामू खेती- किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। छोटे भाई श्यामू जो मजदूरी का काम करते हैं । मृतक के दो लड़की है। घर के लोगों को जानकारी होने पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।