रिपोर्ट- प्रमोद कुमार शुक्ल / मणि कान्त तिवारी
करनैलगंज/गोण्डा। नगर पालिका परिषद करनैलगंज द्वारा नवनिर्मित शौचालय पिंक(महिलाओं के लिए) ब्लू पुरषों हेतु का लोकार्पण जिलाधिकारी नितिन बंसल द्वारा किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज परिसर में वंहा आये मरीज़ों व तीमारदारों को शौचालय हेतु बड़ी दुश्वारियों का सामना कर पड़ रहा था। जिस संबंध में कई संगठन व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया। नगर पालिका करनैलगंज द्वारा प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अस्पताल परिसर में महिला व पुरुष शौचालय का निर्माण कार्य कराया गया। शौचालय लोकार्पण उपरांत जिलाधिकारी ने स्वच्छता हेतु लोगों को प्रेरित किया। उसके बाद स्वच्छता ही सेवा थीम पर आयोजित निबन्ध कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी भूमि सोनी कन्हैया लाल इंटर कॉलेज प्रथम व नुजहत फातिमा दयानंद बाल मंदिर दित्तीय व आँचल कुमारी कन्हैया लाल इन्टर कालेज तित्तीय तथा पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी सानिया बनो दयानन्द बाल मंदिर प्रथम व दूसरे नंबर पर अनुपमा गौतम तथा तीसरे नंबर पर रहीं इशरतजहां को पुरिष्कृत किया गया। नगर पालिका परिषद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद्र गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शमीम अहमद अच्छन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी राजीव रंजन, अवर अभियंता पूजा शुक्ला, क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार दूबे, डॉ सुरेश कुमार चंद्रा, प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, फहीम अहमद उर्फ पप्पू, आवेश राइनी सहित तमाम सभासद व समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।