प्रयागराज: महाराष्ट्र में कांग्रेस शिवसेना एनसीपी गठबंधन कर सरकार बनाये के ऐलान से उत्साहित कार्यकर्ताओ ने संयुक्त रूप से सिविल लाइन्स सुभाष चौराहे पर जमकर जशन मनाया, हांथो में बालठाकरे, सोनिया, शरद पवार और उद्धव ठाकरे की चित्र लिये लोगो ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाइयां दी ।
कांग्रेस महानगर महासचिव हसीब अहमद, शिवसेना के महानगर अध्यक्ष मिलन साहू और सपा के मीडिया प्रभारी सैय्यद मो०अस्करी की अगुवाई में जुटे सैकड़ो संयुक्त कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपने नेताओं के समर्थन में नारेबाजी की ।।
इस मौके पर: राजकुमार शुक्ला, प्रदीप चौरसिया, पंकज साहू, मकसूद रिज़वी, विक्रम यादव, शबी हसन, इस्तियाक अहमद, रिंकू तिवारी, प्रदीप मिश्रा, रॉबिन लोहिया, मो०हसीन, प्रकाशानंद शर्मा, आसिफ आब्दी आदि लोग शामिल थे ।।