लोहिया के सपनों को पूरा किए मुलायम सिंह- नसीरुद्दीन राईन
 

 

 

फूलपुर। सपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को फूलपुर में पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव का 81 वां जन्मदिन उत्साह पूर्वक मनाया। फरीदाबाद स्थित लोहिया वाहिनी के निवर्तमान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नसीरुद्दीन राईन के आवास पर आयोजित पार्टी में कार्यकर्ताओं ने गरीबों में फल,कपड़े व अन्य खाद्य सामग्री वितरित कर अपने चहेते नेता व पूर्व रक्षामंत्री की लम्बी उम्र की कामना की। पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नसीरुद्दीन राईन ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने किसान के परिवार में जन्म लेकर भारतीय राजनीति में असाधारण मुकाम हासिल किया। गरीबों, मजदूरों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के हित में आवाज बुलंद की।इस दौरान दर्जनों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर सुधीर द्विवेदी, महबूब आलम,रंगीलाल,शीतला पाल, चन्द्रजीत, अखिलेश यादव, कुमार मंगल, शेरखान, सौरभ यादव सहित अन्य समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।