नवाबगंज। क्षेत्र के समही गांव की रहने वाली आशा देवी पत्नी दशरथ लाल केशरवानी ने सोमवार को थाना नवाबगंज पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि शनिवार को समय करीब 12: 15 बजे रात्रि गांव के ही सुनील कुमार संजय कुमार आदि लोगों ने मेरे दरवाजे मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पहुंचे दरवाजा खुलवाने लगे दरवाजा नहीं खोल रहे थे तभी लोगों ने कहा कि दरवाजा चीरकर घर के अंदर आ जाऊंगा तो किसी को जिंदा नहीं छोडूंगा महिला डर बस दरवाजा खोल दिया इतने में उपरोक्त लोगों ने मेरे घर में घुसकर मेरी जेठानी गुलाब कली वह मेरी देवरानी विमला देवी को लात घूंसा से मारने पीटने लगे भुक्तभोगिनीने एतराज किया तो उपरोक्त चारों लोगों ने भूकतभोगिनी को भी धक्का देकर घर से बाहर कर दिया तथा मेरी चारपाई आदि सामान भी बाहर फेंक दिया घर में जबरन ताला बंद करलिया तथा जान से मार देने की धमकी भी दी है भुक्तभोगी महिला ने पुलिस को तहरीर दीया पुलिस तहरीर लेकर मामले की जांच कर रही समाचार लिखे जाने मामले का कोई निर्णय नहीं आया।
महिला ने थाने पहुंचकर दी तहरीर पुलिस कर रही जांच