नैनी ( प्रयागराज )। कोतवाली नैनी अन्तर्गत त्रिवेणी नगर, मवैया रोड स्थित घर मे ताला ताेड़कर घुसे चोरो ने लाखो का सामान पार कर दिया।
प्राप्त जानकारी अनुसार सोमवार की रात नैनी के त्रिवेणी नगर निवासी बाके लाल पटेल के बेटा बहू बच्चे को लेकर अस्पताल मे थे तथा घर मे ताला बन्द था और बाकेलाल बीमार नाती की देखरेख हेतु अपने पास के दूसरे मकान मे थे। रात मे किसी समय सूने घर मे ताला तोड़कर घुसे चोरो ने आलमारी, बक्शा, अटैची, खाेलकर सोने चादी के गहने, कपड़े, नगदी एवं टाड़ पर रखे बर्तन सहित लाखो का सामान पार कर दिये। बाकेलाल सुबह टूटा ताला व घर के अन्दर का हाल देख 100 नम्बर डायल किया लेकिन कोई प्रतिक्रिया न होने पर नैनी कोतवाली मे लिखित सूचना दिया, परन्तु पुलिस के इन्दिरा मैराथन मे व्यस्त होने से घटना स्थल पर तुरन्त न पहुच लगभग 3 बजे पहुच सकी। समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नही हो पायी।
यमुनापार विकास संघर्ष समिति के भगवती प्रसाद पाण्डेय, देवेन्द्र तिवारी, शम्भूनाथ शर्मा, गजेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस की निश्क्रियता को लेकर चिन्ता व्यक्त करते हुए शीघ्र कार्यवाई की माँग की है।