प्रतापगढ़। बिहार से पांच सौ और दो सौ रुपये के जाली नोट लाकर उन्हें यहां खपाया जा रहा है। संग्रामगढ़ पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पांच सौ के दो और दो सौ रुपये का एक जाली नोट बरामद किया गया है।
पकड़े गए लोग बाजार में अब तक 15 हजार रुपये के जाली नोट खपा चुके हैं। उनसे पूछताछ के दौरान गिरोह के दो और सदस्यों के नाम सामने आए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
जिले में पांच सौ व दो सौ रुपये के नकली नोट दुकानों पर खपाए जा रहे थे। बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार दुबे ने लालगंज कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर संग्रामगढ़ पुलिस ने बंधवा तिराहे से दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से अवैध तमंचा और 17 सौ रुपये के जाली नोट बरामद हुए। दो नोट पांच-पांच सौ के जबकि एक नोट दो सौ रुपये का है।