राजस्थान से गिरोहबन्दी के मामले मे वांछित  3000 रू का ईनामी बदमाश हरियाणा पुलिस ने किया गिरफतार।  

 


चंडीगढ़ -16 नवंबर - ए0वी0टी0 स्टाफ हथीन के ए0एस0आई0 जमशेद व उनकी टीम कैम्प थाना ईलाका मे मौजूद थी कि गुप्त सूचना मिली कि उमर निवासी आलीमेव हाल आबाद हामिद कालोनी नूह जो कि चोरीशुदा स्कूटी को लेकर कैम्प थाना के ईलाका मे मौजूद है। आरोपी गिरोहबन्दी के केश मे राजस्थान से ईनामी अपराधी भी है। जिस पर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त टीम के द्वारा आरोपी को नाकाबन्दी करके धर दबौचा गया। आरोपी से स्कूटी के कागजात मांगने पर वह कोई कागजात पेश नही कर सका। तस्दीक करने पर स्कूटी थाना कैम्प ईलाका न्यू कालोनी से दिनांक 31.08.19 को चोरी होनी पाई गई। 
               पुलिस द्वारा की गई पुछताछ मे आरोपी ने बतलाया कि उसने यह स्कूटी अपने साथी से ली थी। जिसकी जांच मे पुलिस जुटी हुई है। रिकार्ड जांच मे पाया गया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2007 मे शाहजापूर जिला अलवर राजस्थान मे गिरोहबन्दी का एक मामला दर्ज था। जिसमे आरोपी फरार है और राजस्थान पुलिस के द्वारा आरोपी की गिरफतारी पर तीन हजार रूप्यें का ईनाम भी घोषित है। 
               आरोपी को आज अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है तथा  आरोपी के रिकार्ड के बारे मे जांच की जा रही है। उसकी गिरफतारी की सूचना राजस्थान पुलिस को दे दी गई है।