सांसदों का वेतन, पेंशन एवं भत्ते का कार्य देखती है संसदीय समिति
प्रयागराज। भाजपा सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी को लोकसभा की स्थायी संसदीय समिति का सभापति बनाया गया है। यह समिति सांसदों एवं पूर्व सांसदों के पेंशन, भत्ते, वेतन आदि का कार्य देखेगी। इसके अलावा रीता जोशी को दो अन्य कमेटियों में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर भाजपाइयों ने खुशी जताई है।
लोकसभा की स्थायी संसदीय समिति का सभापति बनाने के अलावा डा. रीता जोशी को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली राजभाषा संसदीय समिति की तीन उपसमितियों में एक समिति का संयोजक/समन्वयक बनाया गया है। यह समिति हिंदी भाषा के प्रयोग और उसके प्रचार प्रसार का कार्य देखेगी। रीता जोशी को लोकसभा की ग्रामीण विकास पंचायती राज समिति के सदस्य के रूप में भी चुना गया है। भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ने बताया कि जिन समितियों में उन्हें नामित किया गया है उन्हें वारिष्ठ सांसद ही अब तक देखते आएं हैं। उनकी वरिष्ठता और अनुभव को देखते हुए ही यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें मिली है। इस दौरान संत प्रसाद पांडेय, डा. शशिकांत तिवारी, शिवदत्त पटेल, अवधेश चंद्र गुप्ता, विधायक डा. अजय भारतीय, नीलम करवरिया, राजमणि कोल, हरीश त्रिपाठी, मनु कक्कड़ आदि ने उन्हें बधाई दी।