*कौशाम्बी। सांसद विनोद सोनकर ने अपने संसदीय कार्यालय विकास भवन मंझनपुर में प्रत्येक शनिवार की भाॅति इस शनिवार को भी जनसुनवाई की। जन-सुनवाई के दौरान लगभग 210 शिकायती प्रार्थना पत्र लोकसभा के विभिन्न ग्रामों से उन्हें प्राप्त हुए जिसमे से 50 प्रार्थना पत्रों का उन्होंने त्वरित निस्तारण मौके पर ही किया शेष शिकायती प्रार्थना पत्रो को सम्बन्धित विभागो को भेज कर के जरिये फोन प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हेतु निर्देषित किया।
कादीपुर गाॅव की पार्वती देवी ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि गाव के ही कुछ लोगों ने मेरी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिये है तथा जान से मारने की धमकी देते हैं। प्रार्थना पत्र का निस्तारण करते हुये उपजिलाधिकारी मंझनपुर को जाॅचकर पीड़िता को न्याय दिलाने को कहा गया। जोगापुर गाव के विद्यासागर आदि लोगों ने प्रार्थना पत्र के माध्यम से आवादी की खतौनी में नाम दर्ज कराने के सम्बन्ध में दिया जिस पर उपजिलाधिकारी मंझनपुर को बन्दोबस्त अधिकारी की आख्या के अनुसार निस्तारण करने को कहा। ग्राम मौली तहसील चायल के विश्व कुमार ने अपने पूर्वजो की जमीन पर फर्जी वसीहत बैनामा के आधार पर कई लोगों के नाम दर्ज हो गये है, अभिलेखीय जाॅच कराकर उचित कार्यवाही के लिये उप जिलाधिकारी चायल को कहा गया।
ग्राम अन्तु का पुरवा सौंरई बुजुर्ग के गोरे लाल ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मेरे गाव में विद्युतिकरण नही हुआ, गाॅव के लोग अंधेरे में रहने के लिये मजबूर है, प्रार्थना पत्र का निस्तारण करते हुये अधीक्षण अभियन्ता कौशाम्बी को जनहित में अबिलम्ब कार्यवाही करने को कहा गया। गाव भेलखा के इन्द्रजीत सिंह, उखैयाखास की गीता देवी, सालेपुर करारी के गुप्ता व अनीता देवी व सुन्दरिया व जुलेखा व रामदास व बहार व सुमान व रामनेवाज व बलीपुर नारा के बरमदीन आदि ने लोगों ने आवास के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर खण्ड विकास अधिकारियों को जाॅच कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
जनसुनवाई के दौरान प्रमुख रूप से सदर विधयक लाल बहादुर, सिराथू विधायक,शितला प्रसाद पटेल आद्या प्रसाद पाण्डेय, डा0 गुलाब कुशवाहा, भूपेन्द्र सिंह, चन्द्र दत्त शुक्ला कमलेष सोनकर, अशोक कुमार लोधी, मीडिया प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।