कौशांबी। देर शाम लोहन्दा मोड़ के पास मोटर साइकिल सवार 2 युवक को पिकअप ने पीछे से टक्कर मारी जिसमे दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए ।
योगेश वर्मा पुत्र नेत्रराम ,मनोज वर्मा पुत्र नेत्रराम निवासी नगर पंचायत खागा फतेहपुर किसी काम से सैनी आये हुवे थे वापस अपनी बाईक से घर खागा जा रहे थे जैसे ही लोहन्दा मोड़ के पास पहुचे पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार कर निकल गयी दोनों भाई घायल हो गए मौके पर अझुवा चौकी इंचार्ज पंधारी सरोज पहुच कर दोनों को कस्बे के निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया व परिजनों को सूचित किया ।