सीमा से सटे सेवतरी स्थित पुलिस चौकी फिर भी तस्कर बेखौप उसी नाके से काम को दे रहे अंजाम  प्रशासन बैठा मौन


 


 


 महराजगंज । सीमावर्ती क्षेत्र के तस्कर हर रोज जमकर कर रहे है तस्करी। तस्करों का यह मानना है की सुबह आठ बजे तक सभी पुलिसकर्मी तैयार नहीं रहती है जिसका भरपूर फायदा उठा रहे है क्षेत्र के तस्कर


सूत्रों की माने तो नेपाली शराब की तस्करी भी कम नहीं देर रात  करीब 10 से 11 बजे के बीच  सीमा से सटे परसा गांव से इस खेल को खेला जा रहा है तस्कर इतने तेज़ है की बड़े ही आसानी से नेपाली शराब को इंडिया पहोचा रहे है तस्करो का टाइम ऐसा है की जिस टाइम प्रशासन ना उपस्थित रहती है तस्कर भोर में भी 3से 4 बजे के बीच इस कार्य को अंजाम दे रहे है वही आस पास लोगो का कहना है की आज कई वर्षो से नेपाली शराब का कारोबार  चलता अरहा है मगर पुलिस आखे बंद करके बैठा है इसकी सुचना ग्रामीणो ने बताया की  नजदीकी सेवतरी स्थित पुलिस चौकी पर दिया गया मगर पुलिस वाले इसे नजर अंदाज कर देते है 


हैरान कर देने वाली बात तो यह है की इन नाको से थाने की दुरी महम दो किलोमीटर ही होगा देखा जाये तो सशस्त्र सीमा बल के जवान बॉर्डर के 500 मीटर के दुरी पर ही है सोचने की बात है  इतना सुरक्षा एजेंसियों के रहने के बावजूद  फिर भी तस्कर बेखौप है आखिर क्यों 


सीमा से सटे जितने भी सीमावर्ती क्षेत्र के थाने है उन सभी नाको से बिना रोक टोक के खुलेआम धडल्ले से हो रहा है तस्करी वही सभी जिम्मेदार अधिकारी चाहे वह तहसील स्तर के हो या जिला स्तर के कभी किसी जिम्मेदार अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर हो रही तस्करी की जांच आज तक नही किया इससे तो यह प्रतीत हो रहा है की तस्करी कार्य मे बहुत बडा झोल है तभी तो सभी जिम्मेदार खामोश बैठे है


बताते चले की थाना परसामलिक क्षेत्र मे कुछ दिन तस्करी बंन्द था लेकिन इधर पिछले चार दिनों से तस्करी का कार्य फिर तेजी से चल रहा है खाद तस्कर सेखुआनी में खाद की दुकानों से मोटरसाईकिल पर चार-चार बोरी खाद लादकर नाको पे पहोचा रहे है 



सीमा खाली दिखते ही उसे नेपाल भेज रहे है वही इस कार्य मे एक दर्जन से अधिक बाईको का प्रयोग तस्कर कर रहे है जो एक बाईक पर चार चार बोरिया खाद बाधकर सीमावर्ती गावो जैसे रेहरा सेवतरी में पहुचा रहे है जहां नेपाल से खाद लेने वाले तस्कर पहले से बैठ कर इन्तजार करते है और खाद पहुचते ही साईकिल मे खाद लादकर तस्कर नेपाल चला जाता है
कुछ दिन पहले की बात है सेखुआनी में स्थित क्रय विक्रय केंद्र का एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसमे वीडियो में किसान स्पस्ट बोल रहा की प्रिंट रेट से अधिक पैसा लिया जा रहा है खाद लेने पर और किसानो के पास खाद दुकानदारो को प्रिंट से अधिक पैसा न रहने पर किसान को खाद देने से दुकानदार साफ  इंकार कर देते है वही इसका फ़ायदा उठाकर  तस्कर प्रिंट रेट से अधिक पैसा देकर खाद को नेपाल पहोचा रहे है


इस संन्दर्भ मे क्षेत्राधिकारी नौतनवां राजू कुमार साव ने बताया की अब जानकारी में आया है जांच पड़ताल कर बरामद किया जायेगा कौन कौन उसमे शामिल है उस पर कार्यवाही होगा