प्रयागराज: बगहा सिरसा स्थित एम.एल.पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज द्वारा आयोजित "अंतर संस्थागत अध्यापकीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता" संपन्न हुई। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन के तत्वावधान में उक्त कालेज प्रांगण में खेली गई प्रतियोगिता में कुल 7 विद्यालयों की टीमों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला श्री कृष्ण इंटर कॉलेज अमिलो करछना और बीएनटी कॉलेज मेजारोड के बीच हुआ। जिसमें श्री कृष्ण इंटर कॉलेज करछना ने बीएनटी कॉलेज मेजारोड को 25-22 और 25-18 अंकों से हराकर विजेता ट्राफी जीत ली। इसके पूर्व खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में बीएनटी कॉलेज ने एम.एल.पब्लिक स्कूल को 25-19 और 25-17 अंकों से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल मैच में श्री कृष्ण इंटर कॉलेज ने राम प्रताप इंटर कॉलेज सिरसा को 22-25,25-19 और 25-20 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कोषाध्यक्ष डीवीए की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मेजबान कालेज के प्रबंधक दुर्गा प्रसाद गुप्ता ने विजेता/उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। मेजबान कालेज के प्रधानाचार्य एस.एन.तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजन समिति की ओर से सतीश उपाध्याय,विपिन शुक्ला,मनोज विश्वकर्मा,राजकुमार पाल आदि ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसोसिएशन के सचिव आर.पी.शुक्ला ने प्रतिभागी टीम के खिलाड़ियों को तथा आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री कृष्ण इंटर कॉलेज अमिलो ने जीती अध्यापकीय वॉलीबाल प्रतियोगिता