श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का किया गया आयोजन

 


गोंडा! विकासखंड कटरा बाजार के ग्राम पंचायत झौनहा मे हर वर्ष की भाॅति इस वर्ष भी श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया जिसमें रविता शास्त्री मैनपुरी इटावा के मुखारविंदो  द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है श्री शास्त्री जी ने  कथा करते हुए  कहां की मनुष्य का तन हमें बड़े भाग्य से मिलता है क्या हमने जाना कि इस तन को भाग्यशाली क्यों कहा गया है यह तन देवताओं को भी दुर्लभ है सभी  धार्मिक ग्रंथों में इस तन की महिमा को गाया गया है यह तन ही ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा मोच की प्राप्ति होती है व माता पिता की सेवा ही मानव के लिए सबसे बड़ा पुण्य है और हमें इस सेवा से कभी वंचित नहीं रहना चाहिए वही  ग्राम प्रधान प्रमोद यादव ने बताया कि इस  बार श्रीमद् भागवत कथा का तीसरा वर्ष है  और  हम लोगों की तकरीबन  50 लोगों की कॉमेडी है सब लोग मिलकर हर वर्ष श्रीमद् भागवत पुराण की कथा का आयोजन करते हैं और यह कथा 9 दिन तक चलती है दसवें  दिन भंडारा होता है जिसमें सभी क्षेत्र वासियों का काफी सहयोग मिलता है जिसमें मौजूद कमेटी के  राम रूप यादव अध्यक्ष मंगल बीडीसी उपाध्यक्ष रामभवन कोषाध्यक्ष राज बिंद यादव महामंत्री घनश्याम सचिव मलखान सिंह उपसचिव सदस्य नीरज अरविंद यादव गुड्डू उर्फ बृजेश ओंकार ठेकेदार पुत्ती लाल यादव राम हरक मंगल यादव ननकू यादव अर्जुन यादव झक्काझोर अर्जुन बाबा शरण राजू सिंह अयोध्या छोटेलाल राजू गौतम नानमून तिवारी व क्षेत्र के काफी श्रोता उपस्थित रहे!