तनाव प्रबंधन एवं मानसिक स्वास्थ्य पर आयोजित हुई कार्यशाला


प्रयागराज  16 नवम्बर 2019: राष्ट्रिय  मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रयागराज एवं कॉलेज ऑफ टीचर्स एजुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में "तनाव प्रबंधन एवं मानसिक स्वास्थ्य" पर एक कार्यशाला का आयोजन किया| 
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर वीके मिश्रा नोडल अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  वी.के मिश्रा एवं प्राचार्य श्रीमती शील वर्मा कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन  के द्वारा कार्यशाला का उद्घाटन किया गया | कार्यशाला में डॉ. ईशान्या राज नैदानिक मनोवैज्ञानिक ने तनाव, तनाव के प्रकार, मुख्य लक्षण एवं तनाव प्रबंधन की तकनीकों के बारे में उपस्थित शिक्षकों को  प्रशिक्षण दिया | आज के जीवन में काम का बोझ, पढाई का दबाव जैसी चीजे लोगो में मानसिक विकारो को बढ़ा रहा हैं | 
डॉ राकेश कुमार पासवान मनोचिकित्सक परामर्शदाता ने आत्महत्या, उसके रोग रोकथाम के तरीके व बच्चों में आत्महत्या के संकेतों को पहचानने हेतु जानकारियों को साझा किया| उन्होंने बताया कि किसी भी प्रार से मानसिक तनाव से व्यक्ति हीन भावना का शिकार हो जाता हैं और इस तरह के कदमो को उठाने के लिए सोचता हैं | 
मानसिक स्वास्थ्य टीम ने बताया कि उन्होंने सुसाइड प्रीवेंशन सेल का गठन काल्विन अस्पताल में कर सुसाइड प्रीवेंशन सेल को क्रियावन कर रहे हैं  उन्होंने बताया की हाल ही में एक स्कूल की छत से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाली एक बच्ची को उसकी अध्यापक अध्यापिका की मदद से पहचान कर उनका मनोचिकित्सा परामर्श एवं मनोवैज्ञानिक चिकित्सा द्वारा इलाज किया एवं उसे समाज की मुख्यधारा से जोड़ा |
जय शंकर पटेल सामाजिक कार्यकर्ता ने बच्चों के विकास में मां-बाप की मुख्य भूमिका के ऊपर में प्रकाश डाला कार्यशाला में  भगवानदास तिवारी ने, राम शिरोमणि मिश्र ने, अनिल यादवp, संजय कुमार व शैलेश कुमार ने अपने-अपने विचार रखें| 
कार्यशाला में लगभग 40 अध्यापक व  अध्यापिकाओं को प्रशिक्षण दिया गया|