कौशांबी। सराय अकिल थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सराय अकील थाना क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि अयोध्या मामले के फैसले को लेकर सभी समुदाय के लोगों ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्वीकार किया । इसके लिए हमारे डीजीपी ओपी सिंह ने सभी समुदाय के लोगों को शुभकामना दी है। सभी का आभार व्यक्त किया है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि डीजीपी महोदय ने प्रत्येक थाने को निर्देशित किया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र से आये संभ्रांत लोगों को थाना परिसर में बुलाकर शांति समिति बैठक के माध्यम से उनका आभार व्यक्त करें। तथा उनको जलपान अवश्य कराएं। माननीय डीजीपी महोदय के आदेश पर आज शांति समिति का बैठक किया गया है। उन्होंने कहा की पुलिस की सहायता करने के लिए सभी समुदाय के लोगों को पुलिस धन्यवाद करती है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस आपकी मित्र है। पुलिस से घबराना नहीं चाहिए जो भी बात हो सीधा थाना परिसर में आकर अपनी बात रखनी चाहिए । थानाध्यक्ष ने कहा कि सराय अकील थाना क्षेत्र की जनता मुझसे बेझिझक 24 घंटे कभी मिल सकती है। मेरे द्वारा अपने थाना क्षेत्र के लोगों को हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान एसआई मुन्ना यादव , गौरी शंकर मोदनवाल , सुनील सोनी , तनवीर अहमद , भोला सिंह , प्रशु जायसवाल , आवेश अहमद , इसरार अहमद , पवन , पंकज आदि कई लोग मौजूद रहे।