प्रयागराज। भीरपुर चौकी के पास प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग पर मंगलवार सुबह ट्रक और महिंद्रा पिकअप वैन में भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस दौरान छह अन्य लोग भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए करछना स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
हालांकि कुछ घायलों की स्थिति फिलहाल ठीक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज योगेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए भेजा। वहीं मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया गया कि महिंद्रा पिकअप वैन मंगलवार सुबह मांडा रैपुरा गांव से फूल लेकर नैनी स्थित फूल मंडी जा रहा था। आर्गन हॉस्पिटल के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे पिकअप वैन खाई में जा गिरा।