फतेहपुर। यातायात माह नवम्बर के मद्देनजर जिलाधिकारी संजीव सिंह के दिशा-निर्देशन में गुरूवार को उप जिलाधिकारी प्रमोद झा के नेतृत्व में पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के चलते रोडवेज बस स्टाप के दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। एसडीएम ने निर्देशित किया कि कोई भी दुकानदार फुटपाथ पर सामग्री नहीं लगायेगा। कई दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की गयी।
उप जिलाधिकारी प्रमोद झा, पुलिस क्षेत्राधिकारी राम प्रकाश व नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी मीरा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस व नगर पालिका की टीम ने जीटी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान की शुरूआत रोडवेज बस स्टाप के निकट से की गयी। अभियान के चलते जैसे ही भारी पुलिस बल व पालिका की जेसीबी मौके पर पहुंची तो दुकानदारों के बीच हड़कम्प मच गया। आनन-फानन दुकानदार फुटपाथ पर फैले अपने-अपने सामान को हटाने में लग गये। अभियान का नेतृत्व कर रहे एसडीएम के निर्देश पर जेसीबी ने कई दुकानदारों के टीन शेड व स्थाई अतिक्रमण को हटाने का काम किया। वहीं पालिका के राजस्व विभाग ने कई दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की। रोडवेज बस स्टाप के साथ-साथ ज्वालागंज, सरांय, बाकरगंज तक के दोनों ओर का अतिक्रमण हटाने का काम किया गया। एसडीएम ने पालिका टीम को निर्देशित किया कि वह समय-समय पर अतिक्रमण पर निगाह बनाये रखें। कोई भी दुकानदार नाले के इस पार अपने सामान को नही फैलायेगा। फिर भी दुकानदार न माने तो उसके खिलाफ सामान जब्ती के साथ-साथ भारी जुर्माने की कार्रवाई अमल में लायी जाये। जिससे लोगों को जाम की समस्या से दो-चार न होना पड़े। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह, नगर पालिका से दिलशाद अली सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।