दो वर्ष से बिछडे दम्पति को किशनपुर पुलिस नें मिलाया

 


ससुरालिजनों के साथ गई बहू दोनो परिवारों में दिखी खुशी


फतेहपुर। जनपद के किशनपुर थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव निवासी साधना देवी पुत्री दयाराम निषाद का विवाह बीते 4 वर्ष पूर्व सत्यनारायण पुत्र मुन्नालाल निषाद के साथ विधि-विधान पूर्वक शादी संपन्न हुई थी शादी के बाद आपसी तालमेल ना होने के चलते पिछले लगभग 2 वर्ष से पति पत्नी अलग होकर अपने-अपने घरों में माता-पिता के साथ रह रहे थे। वही पत्नी का आरोप है कि पति की पिटाई के चलते यह नौबत यहां तक पहुंची किस संबंध विच्छेद तक की स्थिति पहुंच गई थी तहसील दिवस से लेकर बड़ी-बड़ी कानूनी कार्रवाई लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सका शनिवार को नवांग्तुक थानाध्यक्ष किशनपुर राम किशोर यादव की जानकारी में जैसे ही प्रकरण आया तो दोनों पक्षों को बुलाकर दोनों पक्षों की बारी बारी से समस्याओं को सुनते हुए दोनों पक्षों का विवाद शांत करने के उद्देश्य से मौके में मौजूद रहे ग्राम प्रधान रामपुर गोपी निषाद के साथ मंडौली चौकी प्रभारी अखिलेश कुमार की मौजूदगी में गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष किशनपुर ने दोनों पक्षों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए। समस्याओं का समाधान वह हर संभव मदद करने का आश्वासन देते हुए बीते 2 वर्षों से अलग रह रहे दंपति को मिलाया जिससे दंपति में खुशी की लहर दौड़ गई दोनों दोनों पक्षों के परिजन आपसी समझौते के तहत कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के मुन्ना लाल निषाद अपनी बहू साधना को  सम्मान पूर्वक घर ले गए जानकारी के अनुसार साधना के दो बच्चे भी हैं। थानाध्यक्ष रामकिशोर यादव ने बताया कि 2 वर्षों से कानूनी प्रक्रिया के तहत न्याय मांग रहे दोनों पक्षों को आपसी सहमति के चलते ग्राम प्रधान की मौजूदगी में कानूनी कार्रवाई के साथ लड़की अपने मर्जी से ससुराल गई है। 2 वर्ष से बिछड़े दंपति को मिलाने का कार्य थाना परिसर के अंदर संपन्न हुआ है।