कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरुवा गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है घर की कला से परेशान होकर चार बच्चो की माँ फाँसी के फंदे से झूली जिससे कि घर मे विकलांग ससुर घर मे नीचे सोया हुआ था उसके साथ दो छोटे बच्चे लेटे हुए थे। और अचानक महिला से पति की फोन पर बात होती थी। जिसके चलते कोई कहा सुनी हुई होगी पत्नी ने आक्रोश में आकर फंदे में झूलगई महिला ने बच्चो की न परवाह कर के और फंदे में झूल गयी। झूली हुई महिला का नाम रेखा पति साधू उर्फ शिव नारायण तिवारी उम्र 53 वर्ष बताया जा रहा है।जब सुबह परिजनों ने देखा कि रेखा फंदे में झूल गयी तब घर मे परिजनों में कोहराम मच गया। और पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पुलिस ने सव को कब्जे में लेकर सव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। महिला के पिता ने पश्चिम शरीरा थाना तहरीर दे दी है । बताया जा रहा है कि पति बाहर गुजरात मे काम करता था। घर पर बच्चो के साथ रहती थी।