हैदराबाद पुलिस का सराहनीय त्वरित न्याय परन्तु न्याय विभाग में सुधार की आवश्यकता। ----आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट

 


   नैनी, प्रयागराज, 06 दिसम्बर 2019। प्रयागराज सहित पूरे देश मे 27 वर्षों के बाद आज 6 दिसम्बर को राम जन्मभूमि की चर्चा के बजाय हैदराबाद पुलिस की जयकार हो रही है परंतु न्याय विभाग को खुद में विचार करने का समय भी है कि लोग सत्यमेव जयते के बजाय पुलिस जिंदाबाद क्यों बोल रहे हैं?


   उपरोक्त बात आज प्रयागराज के नैनी स्थित परमेंदु वेलफेयर सोसाइटी के कार्यालय में प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक में प्रबन्धक आर0के0 पाण्डेय एडवोकेट ने कहते हुए हैदराबाद में एक महिला पशु चिकित्सक के साथ हुए गैंगरेप के बाद उसे जलाकर मार देने वाले सभी चार अभियुक्तों का पुलिस द्वारा इनकाउंटर कर देने को सराहनीय बताकर इस इनकाउंटर में शामिल  हैदराबाद पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की भी मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि यह अच्छा है कि लोग पुलिस जिंदाबाद बोल रहे हैं परंतु न्याय विभाग द्वारा विचारणीय है कि लोग सत्यमेव जयते क्यों नही बोलते? आज जनता वर्षो तक लम्बित रहने वाली न्यायिक प्रक्रिया व लचर व महंगी कानून व्यवस्था से ऊब चुकी है जोकि मा0 अदालत में तारीख नही बल्कि त्वरित न्याय चाहती है। इससे पहले कि आक्रोशित जनता अब कानून को अपने हाथ मे लेकर त्वरित फैसला करने लगे न्याय विभाग को खुद में विचार करना होगा व त्वरित व सर्वसुलभ न्याय की व्यवस्था करनी होगी। इस बैठक में मुख्य संरक्षिका इंदुमती देवी पाण्डेय, अध्यक्ष मनीषा, राहुल कुमार, विनय द्विवेदी, प्रमोद शुक्ला, आशीष, अजय कुमार, कुलदीप व मो0शमीम आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।