जौनपुर - एसपी रविशंकर छवि का हुआ तबादला, अशोक कुमार बने जौनपुर के नए एसपी

 


जौनपुर। जिले में बढ़ें क्राइम पर रोक नहीं लगा पाने के कारण शासन ने एसपी रवि शंकर छवि को हटाकर वूमेन पावर लखनऊ भेज दिया है। उनके स्थान पर क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई बरेली में तैनात अशोक कुमार को जौनपुर का नया एसपी बनाया गया है।


बता दें कि, इसके पूर्व एसपी अशोक कुमार बरेली में कार्यरत थे।लेकिन शासन ने उनका कार्य क्षेत्र के अलावां कार्यक्षेत्र का जिला भी बदलकर उनको जौनपुर जिले की अहम जिम्मेदारी दे दी है। गत 06 माह से जिले में अपराधियों का बोलबाला रहा है।जिसके लिए लगातार जौनपुर में एसपी का स्थानांतरण होता रहा लेकिन अभी तक अपरधियों पर लगाम कसने में कोई भी एसपी(कप्तान) सफल नही रहा है। जिले की सुरक्षा व्यवस्था अब नवगत एसपी अशोक कुमार के हाथ मे आयी है जिनसे शासन- प्रशासन के अलावां जनता को भी काफी उम्मीदें हैं