कौशाम्बी-07 दिसम्बर, 2019
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन समाधान दिवस के अवसर पर थाना महेवाघाट तथा थाना पश्चिम शरीरा पहुंचकर जन समस्याओं की सुनवाई की। समाधान दिवस के अवसर पर पश्चिम शरीरा थाने पर कुल 12 शिकायतें दर्ज करायी गयी जिनमें से 04 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसी तरह से थाना महेवाघाट में समाधान दिवस के अवसर पर कुल 07 शिकायतें दर्ज करायी गयी जिनमें से 03 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। दोनों थानो की शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व एंव पुलिस की संयुक्त टीम गठित करते हुए मौके पर जाकर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाने में आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को सुनकर न्यायोचित कार्रवाई करें जिससे कि शिकायतकर्ता संतुष्ट भी हो सके। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जन समस्याओं का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता पर है, शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण एंव समयबद्धता के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता न बरती जाए।