कौशाम्बी। जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में खनन, राजस्व, अभियोजन,एन्टी भू-माफिया तथा कर करेत्तर की राजस्व वसूली की प्रगति के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों तथा खनन अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी भी दशा में अवैध खनन न होने पाये। अवैध खनन करने वालों पर कड़ी रखें तथा उनके विरूद्ध कड़ी कर्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि अवैध खनन माफियाओं को चिन्हित करते हुए उनकी सूची बनाकर उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन ने कहा कि ऐसे अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध गैंगेस्टर सहित अन्य तरह की कड़ी कार्रवाई की जाये। उन्होने ऐसे लोंगो के विरूद्ध कड़ी नजर रखने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने वैध पट्टा धारकों पर भी कड़ी नजर रखनें के लिए कहा। उन्होने कहा कि कोई भी पट्टा धारक अपनी निर्धारित सीमा के बाहर किसी भी दशा में खनन कार्य न करने पायें तथा खनन के लिए निर्धारित शर्तो का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने खनन करने वाले स्थानों एवं मापन के स्थानों पर कैमरा लगाये जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, खनन अधिकारी, उपजिलाधिकारियों तथा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा है कि किसी भी दशा में ओवरलोडिंग न होने पाये।
जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित विषयों की समीक्षा करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों तथा तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा है कि लंबित राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लायें। उन्होने कहा कि 05 वर्ष से अधिक लंबित वादों को इस माह के अंत तक अवश्य निस्तारित कर दें। जिलाधिकारी ने अभियोजन विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि मुकदमों में प्रभावी ढंग से पैरवी हो जिससे कि कोई भी दोषी व्यक्ति छूटने न पाये। एन्टी भू- माफिया के कार्या की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी दशा में सार्वजनिक भूमि पर अवैध अतिक्रमण न होने पाये। उन्होनें कहा कि सार्वजनिक भूमि पर बेदखली की प्रभावी ढंग से कार्यवाही की जाय, तथा जो भी अवैध निर्माण किया गया हो,उसको हटाने के लिए कडी कार्यवाही करे। उन्होने भू-माफियाओं के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि तालाबों पर किसी भी दशा में अवैध अतिक्रमण न होने पाये, यदि कही पर भी अवैध अतिक्रमण की शिकायत पायी जाय तो तत्काल उस पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें।
कर करेत्तर से सम्बन्धित राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, वाट माप एवं विद्युत विभाग के राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभगों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रवर्तन की कार्रवाई मे तेजी लाते हुए राजस्व वसूली को बढ़ायें। उन्होने वाट माप सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष वसूली किये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनन्दन, अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, सभी उपजिलाधिकारियों के अलावा सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी श्री शंकर जी सिंह सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।