हापुड़। जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन हापुड़ की टीम द्वारा अहमद होटल बुलंदशहर रोड हापुड़ पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए हल्दी एवं मिर्च के 2 नमूने संग्रहित किए गए इसके पश्चात टीम द्वारा सिकंदर गेट हापुड़ में स्थित अतुल कुमार के प्रतिष्ठान से अरहर की दाल का नमूना संग्रहित किया गया एव जुबेर के प्रतिष्ठान पर बिना लाइसेंस की कार्रवाई सुनिश्चित की गई इसके पश्चात टीम द्वारा चंद्रशेखर के प्रतिष्ठान चमरी हापुड़ से चाऊमीन का एक नमूना संग्रहित किया गया इसके पश्चात टीम द्वारा सुख सागर रेस्टोरेंट रेलवे रोड हापुड पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए सोया सॉस का एक नमूना संग्रहित किया गया इन सब नमूनों को जांच हेतु राजकीय लैब के लिए भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।यह जानकारी पवन कुमार अभिहित अधिकारी द्वारा दी गई है।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा दुकान का नमूना लिया गया