किसान व्यापारी बेरोजगारों का भाजपा सरकार कर रही है शोषण  - आर के सचान

 


कौशांबी। जनपद मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी के जिला कार्यालय में आज कांग्रेस के पूर्व सांसद आर के सचान ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने किसान व्यापारी और बेरोजगारों का जमकर शोषण किया है और केंद्र प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ 14 दिसंबर को दिल्ली में कांग्रेसजनों द्वारा एक विशाल रैली कर केंद्र प्रदेश सरकार के जनविरोधी नीतियों को उजागर करेगी इस बैठक में नेताओं ने 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित रैली की तैयारियों की समीक्षा की बैठक में विवेकानंद पाल प्रभारी कौशांबी नंदराम सोनकर पूर्व जिला अध्यक्ष तलत अजीज वर्तमान जिला अध्यक्ष अरुण विद्यार्थी मिसबाहउल जितेंद्र शर्मा बरसाती लाल पंडा शमीम आलम आविदा परवीन बेगम रमाकांत त्रिपाठी रजनीश पांडे कमलेश द्विवेदी देवेश श्रीवास्तव फैसल अली तमजीद अहमद मुमताज सिद्दीकी वेद प्रकाश पांडे शशि प्रताप त्रिपाठी इजहार अहमद अभिषेक पप्पू मिश्रा हेमंत रावत सरफराज आलम सहित सैकड़ों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।