नवाबगंज। कोटेदार राम कृपाल एक से पांच तारीख तक अंगूठे लगवाने का नियम बनाये है और 6 तारीख से अनाज वितरण करने के लिए बोलते है लेकिन फिर भी जनता को अनाज नही दिया जाता और इनके यहां सर्वर हमेशा खराब रहता है व बिना जनता को अनाज दिए भी उनके यहां का अनाज खत्म हो जाता है वही अन्य कोटे पर सर्वर भी चलता है और अनाज भी बटता है।
ये कार्य बहुत दिन से चल रहा है जब इसकी जानकारी मुझे मिली तो मैं अन्य कोटे पर गया और अपने यहां के भी कोटे पर भी गया परन्तु मेरे द्वारा जांच करने पर राम कृपाल जी की जाल साजी पकड़ी गई ।राम कृपाल पटेल जी लोगो का अंगूठा लगवा लेते है और उनका गल्ला बेंच लेते है। और जनता को अर्दब भी देते है नही दूंगा जिसको जो करना हो कर ले मेरा कोई अधिकारी व जनता कोई भी कुछ नही कर सकता मैं मनमानी किया और हमेशा करता रहूंगा जिसको भी जो करना या कराना है।
शिकायतकर्ता - दीपक त्रिपाठी
मंडल संयोजक आईटी विभाग भाजपा गंगापार प्रयागराज