बारा, प्रयागराज:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के कुशल निर्देशन में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक यमुनापार व क्षेत्राधिकारी बारा जनपद प्रयागराज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक बारा जे०पी०शाही की कुशल टीम द्वारा गुरुवार को प्रातः 03:30 बजे उपनिरीक्षक हरनारायण सिंह मय उपनिरीक्षक जितेंद्र प्रताप यादव हेड कांस्टेबल कृष्ण कृपाल के मुखबिर खास की सूचना पर मुड़िया तिराहा बहद ग्राम छिड़िया थाना बारा के पास से 2 व्यक्तियों को पिकप यूपी 65 ए आर 1621 में हरे महुआ के कुल 14 बोटो बिक्री हेतु परिवहन करते समय पकड़ा गया।नाम पता पूछने पर अपना नाम 1. मो० समीम पुत्र मो० इश्तयाक निवासी ग्राम करमा थाना घूरपुर प्रयागराज 2. छोटकऊ उर्फ इब्राहिम पुत्र अली हुसैन निवासी ग्राम चितौरी थाना घूरपुर प्रयागराज बताया।ले जा रही लकड़ी के संबंध में लाइसेंस दिखाने में कासिर रहे।बरामदगी उपरोक्त के संबंध में थाना हाजा पर मु०अ०संख्या 270/19 धारा- 4/10 उ०प्र० ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में वृक्षों का संरक्षण अधि० 1976 पंजीकृत किया गया है।पिकप यूपी 65 एआर 1621 को कोई कागजात न मिलने पर धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।