मेरठ से प्रयागराज तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना में जनपद हापुड़ की तहसील हापुड़ के 17 ग्राम व तहसील गढ़मुक्तेश्वर के 50 ग्राम आच्छादित होंगे


हापुड़।   कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में आहूत कैबिनेट बैठक में मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण का निर्णय लिया गया था। जिसमें गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण हेतु उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण यूपीडा को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। प्रस्तावित योजना के संरेखण के आकलन एवं डीपीआर तैयार किए जाने हेतु मैं0 एल0एम0 मालवीय इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड को परियोजना का परामर्शी नामित किया गया है। परामर्शी की ओर से उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव में 13 जनपदों की 28 तहसीलों के 1242 ग्रामों से गुजरने वाले संरेखण को शासन द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें जनपद हापुड़ की दो तहसील हापुड़ व गढ़मुक्तेश्वर का भी नाम है। तहसील हापुड़ के 17 ग्राम तथा तहसील गढ़मुक्तेश्वर के 50 ग्राम इस योजना से प्रभावित होंगे। यह परियोजना उत्तर प्रदेश शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है।