नवाबगंज।छात्राओं में सुरक्षा की भावना को जागृत करने आत्मविश्वास बढ़ाने और युवा लड़कियों को उत्पीड़न से लड़ने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मिशन साहसी नामक "सेल्फ डिफेंस" कार्यक्रम शुरू किया था।जिसका मेगा शो कार्यक्रम आज सोरांव इकाई द्वारा संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम के अंतर्गत देशभर में लड़कियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।मिशन साहसी की टैगलाइन मेकिंग फीयरलेस है।मिशन साहसी में विशेषज्ञों एवं प्रशिक्षकों द्वारा अनुकूलित प्रशिक्षण दिया जाता है।इस प्रशिक्षण की विशेष खूबी यह है कि इसमें प्रतिभागियों को यह सिखाया जाता है कि दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं से किस प्रकार आत्मरक्षा की जाए।वही मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय व शरद त्रिपाठी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया।उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम शंकर शुक्ल व संचालन द्विव्यांशु शुक्ल ने किया।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सोरांव आलोक पाण्डेय,बहरिया प्रमुख कुलदीप पाण्डेय,मऊआईमा प्रमुख सुधीर मौर्य आदि सैकडो़ छात्र छात्राएं मौजूद रही।