नौतनवां में हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यालय समिकक्षा बैठक सम्पन्न

 


महाराजगंज। नौतनवां ब्लाक के हिन्दू युवा वाहिनी कार्यालय में एक बैठक सम्पन की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री धनन्जय शर्मा मिडिया प्रभारी चन्द्र प्रकाश पटेल उपस्तित रहे मुख्य अतिथि के रूप में धनन्जय शर्मा व् चन्द्र प्रकाश पटेल ने हिन्दू युवा वाहिनी के कार्य कर्ताओं  संबोधित करते हुए सरकार के योजनओं को आम जनता तक पहुचाने व् योजनओं का लाभ दिलाने का कार्य करें 
ब्लाक स्तर न्याय पंचायत व् ग्राम स्तर पर संगठन के कार्य कर्ताओं को मजबूत करने के लिए बैठक करना सुनिस्चित करें बैठक की अध्यक्षताहिन्दू युवा के ब्लाक अध्यक्ष जगदीश सहानी व् संचालन ब्लॉक संयोजक राधे श्या म गुप्ता ने की


 बैठक में राधेश्याम यादव ओमप्रकाश वरुण संतोष मोदनवाल
माधव तिवारी शिवेंद्र यादव राम प्यारे यादव पिन्टू वर्मा राम शक्ल रूद्र नारायण कन्हैया उमेश सहानी अदि हिन्दू वाहिनी के कार्य कर्ता उपस्तित रहे