फूलपुर। नेहरू युवा केंद्र (भारत सरकार) के द्वारा आयोजित 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि आदरणीया जागृति पाण्डेय (जिला युवा समन्वयक अधिकारी) जी रही विशिष्ट अतिथि - अमरनाथ यादव पूर्व चेयरमैन फूलपुर, विशिष्ट अतिथि- मनोज पाठक जी , अतिथि- चन्द्रपाल यादव जी व गरिमामयी उपस्थित- रूद्र प्रताप सिंह जी रहे
और संचालन-वीरेन्द्र कुशवाहा जी ने किया।आज कबड्डी मैच का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें हरभानपुर टीम ने प्रतापपुर की टीम को हारा कर जीत दर्ज की
वालीबाल प्रतियोगिता मेंअरवासी ने हरभानपुर को हारा कर मैच जीत लिया।इसी प्रकार लम्बी दौड़
100 मी , 200 मी में शाशीकान्त व उद्धम सिंह ने बाजी मारी ऊंची कूद में मनदीप सिंह व आशीष कुमार व रेफरी सुरेन्द्र कुमार व विक्रम पाठक जी रहे। सभी खेल के निर्णय के बाद आदरणीया जागृति पाण्डेय जी व अमरनाथ यादव जी ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम के
व्यवस्थापक के रूप में विनोद यादव जी रहे अन्य ब्लाको से शामिल होने वाले युवा धर्मेन्द्र प्रजापति,अखिलेश,सतीश ,अनुपम,पकंज सरोज ,शानि सरोज आदि रहे।
नेहरू युवा केंद्र (भारत सरकार) के द्वारा आयोजित 2 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न