कौशाम्बी। पीड़ित ने उपजिलाधिकारी से लगाई थी ्याय की गुहार पीड़ित की जमीन पर दबंगो के द्वारा रात के साये में किया जा रहा है निर्माण जिससे कि पुलिस हुई मौन पीड़ित हुआ परेसान!
मामला पिपरी थाना क्षेत्र के नसीरपुर की है पीड़ित की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रात के साये में किया जा रहा है अवैध निर्माण।
संख्या1690/0.228 हेक्ट भूमि मौजा पर है जिस पर उपजिलाधिकारी अधिकारी चायल के यहा मुकदमा लंबित है।जिसमे अग्रिम तिथि 20-12-19 है जिसे माननीय न्यायालय ने निर्माण कार्य को रोक दिया था जब तक कोई फैसला न्यालय का नही आ जाता तब तक यथा स्थित बनी रहे। पर दबंगो ने माननीय न्यालय की बात नही मानी और कार्य करने में लगे है। वही पीड़ित दर दर भटकता रहा पर कार्य चालू रहा पीड़ित ने सीओ चायल को भी लिखित तौर से औगत कराया है। पर दबंगो के ऊपर कोई कार्यवाही नही हुई है।