पशुपालन विभाग द्वारा सरसँवा के लौंगावा गांव में लगाया गया पशु आरोग्य शिविर


कौशाम्बी--- पशुपालन विभाग सरसँवा द्वारा गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर वा मेला का आयोजन ग्राम सभा लौगावा में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष प्रधान संघ पं0 दीप नारायण त्रिपाठी ने फीता काटकर कार्यक्रम वा मेला का शुभारंभ किया। बिशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी सीवीओ डॉ0यशपाल मौजूद रहे।उक्त मौके पर सरसँवा के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजीत कुमार सिंह व फार्मासिस्ट शंकर लाल मिश्रा सहित अजुहा के पशु चिकित्सा अधिकारी व भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर रहे जिला अध्यक्ष प्रधान संघ व  ग्राम प्रधान पति पं0 दीपनारायण त्रिपाठी ने उपस्थित विभाग के अधिकारियों के सामने गांव में घूम रहे आवारा पशुओं को लेकर समस्या के निराकरण की मांग उठाई ।जिससे किसानों की फसल को बचाया जा सके ।उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग से गांव में एक पशु शेड बनवाने की भी मांग की ।जिस पर उपस्थित अधिकारियों ने अति शीघ्र अमलीजामा पहनाने की बात कही। उक्त मौके पर 529 पशुओं का पंजीकरण किया गया ।जिनको पशु विभाग द्वारा तमाम प्रकार के रोग निरोधक व अन्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना के तहत टीकाकरण भी किया गया।डॉ0अजीत सिंह ने किसानों को तमाम प्रकार के पशुओं के रोगों व उनके निराकरण के उपायों की बिस्तार से जानकारी दिया।साथ ही मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के बारे में उपस्थित किसानों को बिस्तार से जानकारी दिया।